Warning: sprintf(): Too few arguments in /home2/breakingnewsofin/public_html/wp-content/themes/covernews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

Khakee Exclusive Video: अविनाश तिवारी के ऐसे काम आए अमिताभ, सीरीज की मेकिंग के भव ने सुनाए दिलचस्प किस्से

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। हो भी क्यों न आखिर इसके रचयिता नीरज पांडे जो ठहरे। नीरज पांडे ने रॉ के एजेंटों की एक दिलचस्प कहानी अपनी पिछली वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में दिखाई धी जिसके वह निर्देशकों में भी शामिल थे। अब बतौर रचयिता नीरज पांडे ने निर्देशन की कमान उन भव धूलिया को थमाई है जिन्होंने इसके पहले ‘रंगबाज’ का निर्देशन किया था। वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की झारखंड में शूटिंग के लिए कोई दो महीने तक स्थानीय कलाकारों की वर्कशॉप चली, दर्जनों लोगों को सीरीज के खास किरदारों को तैयार किया गया और ऐसी वास्तविक लोकेशन पर सीरीज की शूटिंग की गई जिन्हें हिंदी सिनेमा में भी अब तक कम ही देखा गया है। वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के रचयिता नीरज पांडे, निर्देशक भव धूलिया और लीड कलाकारों करण टैकर व अविनाश तिवारी का ये दिलचस्प इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं…

खाकी द बिहार चैप्टर – फोटो : सिनेकाट्स, मुंबई

हॉरर के लिए बनाया नया बैनर

वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के रचयिता निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे का इरादा देश के हर राज्य की पुलिस की दुर्दांत अपराधियों से मुकाबले की कहानियों पर सीरीज बनाने का है। इसकी शुरुआत वह बिहार में कार्यरत रहे पुलिस अधिकारी अमित लोढ़ा के अनुभवों से प्रेरित एक कहानी से कर रहे हैं हालांकि उनका ये भी कहना है कि ये सीरीज अमित लोढा की बायोपिक नहीं हैं। ‘अमर उजाला’ के साथ एक एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू में नीरज पांडे के साथ सीरीज के मुख्य कलाकारों करण टैकर और अविनाश तिवारी व सीरीज के निर्देशक भव धूलिया ने भी हिस्सा लिया। नीरज पांडे देश में हॉरर फिल्मों का एक नया अध्याय भी शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी एक नई कंपनी भी खोली है।

खाकी द बिहार चैप्टर – फोटो : सोशल मीडिया

करण टैकर और अविनाश ने सुनाई मजेदार किस्से

नीरज पांडे के साथ इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीरीज में पुलिस अफसर बने करण टैकर और बिहार के खतरनाक अपराधी बने अविनाश तिवारी ने भी हिस्सा लिया। करण टैकर ने जहां इस दौरान एक वर्दीधारी अफसर का रोल करने में मिलने वाले रोमांच की बात की, वहीं अविनाश तिवारी ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन के किरदारों के प्रभाव ने उन्हें एक बार कॉलेज में पिटते पिटते बचा लिया था। वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के निर्देशक भव धूलिया इस इंटरव्यू में सीरीज की मेकिंग के बारे में बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *